Amrinder Singh की पत्नी Parneet Kaur को Congress का ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) ने बुधवार (23 नवंबर) को लोकसभा सदस्य परनीत कौर (Parneet Kaur) को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा है कि पिछले दिनों पटियाला से कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं और ख़बरों के ज़रिये परनीत कौर (Parneet Kaur) की ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के बारे में जानकारी मिली है। इसलिए वह ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ और अपने पति एवं पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) तथा उनकी नवगठित पार्टी के साथ ‘खड़े होने’ को लेकर अपना रुख़ स्पष्ट करें। परनीत कौर (Parneet Kaur) को उस वक़्त यह नोटिस दिया गया है जब 29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र आरंभ हो रहा है।

Amrinder Singh & Parneet Kaur

पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) कांग्रेस से अलग हो गए थे और ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ नामक नयी पार्टी का गठन किया था। अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन की घोषणा भी की है। नोटिस में परनीत कौर (Parneet Kaur) से यह भी कहा गया है कि अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) और उनकी नवगठित पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ के साथ उनके खड़े होने की जानकारी मिली है। इन बिंदुओं पर अपना रुख़ स्पष्ट करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें – निक़ाहनामा से लेकर क़ब्रिस्तान तक, Sameer Wankhede पर Nawab Malik के नए आरोप

LIVE TV