कैसे हो बेटी की शादी ?जब खाते से गायब हो गई रकम

एटीएमदेहरादून। क्राइम के इस शहर में साइबर अटैक और एटीएम के मारफ़त खातों से रकम उड़ाने की वारदातों ने जोर पकड़ा हुआ है। ऐसा ही एक मामला सूबे की रजधानी दून से आया है। यहां अज्ञात एटीएम ठग ने एक महिला के खाते से 1.60 लाख की रकम को उड़ा ले गए। इस महिला ने यह भारी रकम अपनी बेटी की शादी के लिए जोड़ी थी। पीड़िता ने रकम निकलने की जानकारी जब बैंक से जुटाई, तो पता चला कि 18 से 21 जुलाई के बीच ही उसके खाते से 1.60 लाख रुपये निकल चुके हैं।

दिखा गोलमाल अगेन का ‘सिंघम’ कनेक्‍शन, टाइटल ट्रैक लॉन्‍च

धर्मपुर निवासी सरिता घिल्डियाल कारोनेशन अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी पद पर नौकरी करती हैं। जिसका पति अब इस दुनिया में नहीं है। पीड़िता अकेले ही अपना परिवार चलाने के साथ अपनी दो बेटियों की शादी का भार संभालते हुए जिंदगी गुजार रही है। इनकी दो बेटियों की अगले माह में ही शादी होना है।
शादी की तैयारियों में जुटी पीड़िता कुछ समान लेने जब बजार पहुंची तो समान की कीमत के हिसाब से उनके पास जो रकम थी वह कम पड़ गई। रकम की आवश्यकता की पूर्ति के लिए वह एटीएम जा पहुंची तो अपने खाते में रकम मौजूद न देखकर भौचक्की रह गईं। उसके बाद पीड़िता ने बैंक जाकर अपने खाते की स्टेटमेंट निकलवाई तो पता चला कि कुछ ठगों ने उनके खाते से 1.60 लाख रूपए का चूना लगा दिया है।

पीड़िता ने अज्ञात शक्स के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने जा पहुंचा और वहां पूरा मामला बताया। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी राजेश शाह ने बताया कि बैंक स्टेटमेंट की जांच कर महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिआ गया है। ऐसे में इस वारदात को भी दून के 100 से अधिक बैंक खाते से क्लोनिंग कर हुई ठगी से जोड़कर देखा जा रहा है।

इंदौर वनडे : सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत

LIVE TV