केबीसी में हुए ये बदलाव, जल्द सुनाई देगा देवियों और सज्जनों

अमिताभ बच्चनमुंबई : मशहूर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति जल्द ही शुरू होने वाला है. अमिताभ बच्चन टीवी पर देवियों और सज्जनों कहते नजर आएंगे. यह केबीसी का नौवां सीजन है. लेकिन इस बार शो में कई बड़े बदलाव किए गए हैं.

यह सीजन 28 अगस्त से टेलीकास्ट होगा. इस शो के पहले एपिसोड में केबीसी के 17 साल के सफर को दिखाया जाएगा. शो का प्रोमो लॉन्च हो चुका है. इस बार केबीसी के फॉर्मेट में कई बदलाव हुए हैं. इसे पहले से ज्यादा कठिन और कॉम्पिटीटिव बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : आलिया भट्ट की न्यूड तस्वीर वायरल, जानिए क्या है मामला  

केबीसी में बदलाव

केबीसी का विनिंग अमाउंट 7 करोड़ रुपए कर दिया गया है. यदि कंटेस्टेंट एक करोड़ रुपए जीत जाता है तो अगला सवाल सीधा सात करोड़ रुपए के लिए होगा. इस प्राइज मनी में भारत सरकार द्वारा लगाए जाने वाले टैक्स शामिल होंगे.

शो को प्रतियोगी के साथ-साथ दर्शक भी जियो टीवी के जरिए खेल सकते हैं. शो की टैग लाइन रखी गई है, ‘अब जवाब देने का वक्त आ गया.’

इस बार ‘फोन अ फ्रेंड’ लाइफलाइन का फॉर्मेट बदला गया है. इसकी जगह पर ‘वीडियो कॉल अ फ्रेंड’ जोड़ा गया है. साथ ही जोड़ीदार नाम से एक नया फीचर भी जोड़ा गया है. इसमें विभिन्न स्टेज पर अपने किसी दोस्त की मदद ली जा सकती है.

इस बार शो सिर्फ 30 से 35 एपिसोड्स का बनाया गया है, जो कि छह सप्ताह तक चलेगा. साथ ही निर्माता इस शो को हर साल नियमित रूप से लाना चाहते हैं. वे इसमें आगे से कोई गैप नहीं रखेंगे.

शो में इस बार सेलेब्रिटी गेस्ट अपनी फिल्म प्रमोट नहीं कर सकेंगे. सेलेब्रिटी सिर्फ किसी कंटेस्टेंट के जोड़ीदार बनकर इस खेल में हिस्सा ले सकते हैं. सेलेब्रिटी खुद भी सोशल कॉज के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए खेल सकते हैं.

 

 

 

LIVE TV