बॉलीवुड के शहंशाह हुए बेरोजगार, ट्विटर पर मांग रहे नौकरी की भीख

नई दिल्ली। बॉलीवु़ड के शहंशाह यानी की अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कुछ ऐसा लिखा जिसे देखकर लोग दंग रह गए। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर मजाकिया अंदाज में नौकरी के लिए जॉब एप्लिकेशन अपलोड की है। अमिताभ ने इसके साथ ही एक लेख भी साझा किया है जिसमें लिखा है कि दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ की लंबाई शाहिद कपूर और आमिर खान जैसे कम लंबाई वाले कलाकारों के साथ काम करने के लिहाज से बहुत ज्यादा है।

शहंशाह

यह भी पढ़ें-रिहाना ने भरी महफिल में एक्स हसबैंड को कराई आंटी वाली फीलिंग

अमिताभ ने शनिवार को ट्वीट किया, “जॉब एप्लिकेशन : नाम अमिताभ बच्चन, जन्म तिथि : 11.10.1942, इलाहबाद, उम्र : 76, योग्यता : पिछले 49 साल में लगभग 200 फिल्मों में काम किया, भाषा ज्ञान : हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और बांग्ला, लंबाई : 6 फीट 2 इंच, उपलब्धि : आपको लंबाई की कोई समस्या नही होगी।”

यह भी पढ़ें-सीरियल नहीं बल्कि इस नए शो के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं साक्षी तंवर

अमिताभ इन दिनों ‘102 नॉट आउट’, ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ पर काम कर रहे हैं।

LIVE TV