राहुल के बोल पर भड़के अमित शाह, कहा- वंशवाद का तमगा कांग्रेस का है… किसी और पर न थोपें 

राहुलनई दिल्ली। अमित शाह ने राहुल गांधी के वंशवाद के बयान पर मुहंतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें आतंरिक लोकतंत्र है। एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘वंशवाद कांग्रेस की खासियत है। इसे देश पर नहीं थोपिए राहुल जी।’’

शाह का कहना है कि बीजेपी देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें आतंरिक लोकतंत्र है। एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘वंशवाद कांग्रेस की खासियत है। इसे देश पर नहीं थोपिए राहुल जी।’’

जेटली ने भी राहु ल गांधी को निशाना बनाते हुए कहा, कांग्रेस के बारे में क्या कहें? उस दिन मैं शर्मिंदा हुआ जब उन्होंने अमेरिका में कहा कि वंशवाद इस देश के स्वभाव में है। भारत के नेता सिर्फ पारिवारिक वंश से ही आ सकते हैं और कहीं से नहीं। उन्होंने ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने अपने वोटों के लिए गरीबों को गरीबी में रखा।

Lenovo का धमाका, एक साथ उतारे 4 जबरदस्त टैब

हाईकोर्ट ने काशीपुर में हिरासत में मौत की जांच सीबीआई को सौंपी

LIVE TV