NRC मुद्दे पर ममता सरकार के खिलाफ, कोलकाता में आज अमित शाह की रैली

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को यानी आज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रैली करेंगे। इसका आयोजन बीजेपी की युवा मोर्चा ‘युवा समाबेश’ ने किया है. कोलकाता के मायो रोड पर होने वाली इस रैली के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

कोलकाता में आज अमित शाह की रैली, NRC मुद्दे पर ममता सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल'
वहीं दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस यानी एनआरसी के खिलाफ पूरे राज्य में धिक्कार दिवस मनाएगी। हालांकि कोलकाता में अमित शाह की रैली के चलते यहां रविवार को धिक्कार दिवस के तहत रैली निकाली जाएगी।

यह भी पढ़े: उद्योगपतियों की नहीं, छत्तीसगढ़ के सपनों की पार्टी है कांग्रेस : राहुल

बीते 40 दिनों के अंदर राज्य में अमित शाह का यह दूसरा दौरा है। रैली स्थल के आसपास बड़ी संख्या में ‘बंगाल विरोधी बीजेपी वापस जाओ’ ‘बीजेपी बंगाल छोड़ो’ और ‘बीजेपी बंगाल छोड़ो’ लिखे पोस्टर लगे हैं. इनपर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का चुनाव चिह्न भी छपा है। जिससे यह माना जा रहा है कि इसे सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं ने लगवाया है।

अमित शाह की रैली में शामिल होने के लिए कोलकाता आ रहे बीजेपी समर्थकों की बस पर हमला किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात कोलकाता जा रही बीजेपी समर्थकों से भरी बस पर पश्चिमी मिदनापुर के चंद्रकोर में हमला किया। बीजेपी ने इसके पीछे टीएमसी का हाथ होने का आरोप लगाया है। इस मामले में चंद्रकोना थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।

LIVE TV