अमेठी में गरजे अमित शाह, राहुल से मांगा तीन पीढ़ियों का हिसाब
नई दिल्ली। भाजपा और कांग्रेस पार्टी के बीच इन दिनों जबरदस्त उठा-पटक चल रही है. जहां एक ओर अमित शाह के बेटे की कंपनी पर हुए जोरदार खुलासे से भाजपा चिंतित है वहीं दूसरी ओर विपक्ष लगातार हमले कर रहा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार हमलावर रुख अख्तियार किए हुए हैं जिसके बाद अब भाजपा भी आर-पार के मूड में दिख रही है.
इसी कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्य, यूपी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे रैली ने राहुल के संसदीय क्षेत्र अमेठी में रैली की है. शाह ने इस रैली में बड़ी घोषणा करते हुए यूपी को 2022 तक गुजरात जैसा बनाने की बात की है.
अमित शाह की हुंकार
शाह ने कहा कि वो कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहते हैं कि तीन तीन पीढ़ी को यहां की जनता ने वोट किया लेकिन आप ने क्या किया? आप मोदी सरकार से तीन साल का हिसाब मांगते हो, मैं आपसे तीन पीढ़ी का हिसाब मांगता हूं.
दिल्ली मेट्रो आपकी जेब खाली करने को तैयार, 5 महीने में डबल हुआ किराया
रैली में शाह ने कहा कि मैंने विधानसभा में अपील की थी कि यूपी में अमेठी की सीटों से सरकार बनाना चाहता हूं. मेरी इस अपील को अमेठी की जनता ने पूरा किया.
शाह ने कहा कि मैंने पहली बार देखा कि जीता हुआ प्रत्याशी जनता का हाल न ले और हारा हुआ प्रत्याशी क्षेत्र में विकास का काम करें. स्मृति ईरानी ने यह उदाहरण पेश किया है.
शाह ने कहा कि एक तरफ गांधी नेहरू परिवार का मॉडल और एक तरफ मोदी का विकास मॉडल. गांधी नेहरू परिवार के मॉडल का हाल हर कोई अच्छी तरह से जानता है. राहुल पूछते हैं कि हमने क्या काम किया तो हम बता रहे हैं कि राहुल बाबा हमने सबसे पहले बोलने वाला पीएम देने का काम किया.
इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उनके ही संसदीय क्षेत्र में घेरने की कवायद में जुटे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलवार को एकदिवसीय यात्रा पर अमेठी पहुंचे. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अमेठी पहुंचे.
गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री ने शाह से बताई अपनी इच्छा, ढूंढ लाओ मेरा विकल्प, अब और नहीं…
सुबह दिल्ली से लखनऊ पहुंचे अमित शाह ने सबसे पहले मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इसके बाद वह अमेठी के सम्राट साइकिल मैदान में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए.
इस बीच अमेठी में आयोजित जनसभा को सफल बनाने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को ही अमेठी पहुंच गई थीं. उन्होंने सोमवार को तैयारियों का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में मौजूद रहने की अपील भी की थी.
अमित शाह के अमेठी पहुंचने से पहले ही कांग्रेस से पूर्व विधायक जंग बहादुर सिंह के साथ जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह व कृष्ण चौरसिया, अमेठी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख घनश्याम चौरसिया व जगत नारायण मौर्य, गौरीगंज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिवशंकर, पूर्व उपब्लॉक प्रमुख विद्या तिवारी सहित करीब 150 लोगों ने भाजपा का दामन थाम लिया था.