EC से पहले बीजेपी आईटी चीफ ने बताई कर्नाटक चुनाव की तारीख, होगी कानूनी कार्रवाई

नई दिल्ली: इधर चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा करनी शुरू ही की थी कि भाजपा के आईटी सेल चीफ अमित मालवीय के ट्वीट ने तहलका मचा दिया.

अमित मालवीय

चुनाव आयोग के तारीखों का ऐलान करने से पहले ही अमित ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की वोटिंग कि तारीख बता डाली. मालवीय ने ट्वीट कर बताया कि कर्नाटक में 12 मई को वोटिंग होगी. जबकि दूसरी तरफ चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल ही रही थी जिसमें तारीखों का ऐलान नहीं हुआ था.

अमित मालवीय ने बताई तारीख

अमित मालवीय ने सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि कर्नाटक में 12 मई को वोटिंग होगी, जबकि मतगणना 18 मई को होगी. इस बात पर कोहराम मचते ही चुनाव आयोग सख्त हो गया है. आयोग ने अमित मालवीय पर कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें : ऑनर किलिंग पर ‘सुप्रीम’ फैसला, खाप पंचायतों का शादी पर रोक लगाना अवैध

उधर, मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत चुनाव के बारे में बता ही रहे थे. उन्होंने मतदान की तारीख और मतगणना की तारीख की घोषणा भी नहीं की थी.  बावजूद इसके अमित मालवीय ने ट्वीट कर चुनाव तारीख की घोषणा कर डाली.

यह भी पढ़ें : कर्नाटक : तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू, इस दिन होगा मतदान

अमित के ट्वीट करने के बाद ही उस पर सवाल उठने लगे. जिसके बाद अमित मालवीय ने कुछ मिनटों में ही अपना ट्वीट हटा दिया. अब सोशल मीडिया में इस बात को लेकर हंगामा मचा हुआ है.

LIVE TV