पुलिस के चंगुल में फंसा शातिर बदमाशों का गैंग, अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

रिपोर्ट- लोकेश त्रिपाठी

अमेठी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब शराब का अवैध रुप से काम कर रहे दो कारोबारी को 945 बोतलों के साथ पीपर पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अवैध शराब

मामला पीपरपुर थाने का है। जहां पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा अवैध शराब के विक्रय एवं निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पीपरपुर मय हमराही फोर्स के साथ संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग कर रहे थे।

रामगंज के नहर पुल पर तभी मुखबिर जरिये सूचना मिली कि बाबूगंज व ज्ञानीपुर में देशी शराब के ठेकेदार राजकुमार सिंह व उनके लड़के सोमेंद्र व सत्येन्द्र के साथ मिलकर घर के पीछे बनी सरिया में गैर प्रान्त की शराब मंगाकर यूरिया मिलाकर अपमिश्रण कर नकली शराब बना रहे हैं।

इस सूचना पर पुलिस मुखबिर के साथ बताये हुए स्थान पर पहुंची। छिपकर देखा गया तो रामकुमार अपने घर के पीछे सरिया में कुछ लोगों के साथ बिजली की रोशनी में गत्तों से शराब निकाल कर खालीकर दूसरे डिब्बे का तरल पदार्थ मिला रहे थे।

यह भी पढ़ें:- बारिश से अन्नदाताओं में जगी उम्दा पैदावार की उम्मीद, बस असर डाल रही ये कमी

तथा शीशी में रैपर लगा रहे थे। यह देख पुलिस ने चारों तरफ से घेरा डालकर छापा मारा और दो व्यक्तियों को पकड़ लिया व 1 व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पूछने पर एक ने अपना नाम रामकुमार सिंह बताया व दूसरे ने अपना नाम सोमेन्द्र सिंह बताया है।

यह भी पढ़ें:- पुलिस ने किया अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, मिले ऐसे सामान कि उड़ गये प्रशासन के होश

वहीँ अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये बहुत बड़े अपराधी हैं। इनके ऊपर302 व 307 जैसी धाराएं पहले से ही लगी हैं। ये बहुत ही शातिर तरीके से काम करते थे। इनको सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। साथ में इनके और साथियों की तलाश की जा रही है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV