पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से अमेरिका ने किया आतंकी जैसा सुलूक, उतरवाए कपड़े और…
नई दिल्ली: आतंकवाद और इस्लामिक कट्टरता की वजह से दुनिया में बदनाम पाकिस्तान को अमेरिका ने एक बार फिर अपने स्टाइल में नसीहत दी है. इस बार अमेरिका ने कोई बयान नही जारी किया बल्कि सीधे कार्रवाई ही कर दी है.
दरअसल, पाक पीएम शाहिद खाकान अब्बासी पिछले हफ्ते अपनी बीमार बहन से मिलने के लिए निजी दौरे पर अमेरिका गए थे. इस दौरान उन्हें अपने देश की छवि की वजह से एक अपमानजनक वाकये का सामना करना पड़ा. मजे की बात तो यह है कि पाकिस्तान खुद इसका प्रचार कर रहा है.
पाकिस्तान को अमेरिका ने माना आतंकी!
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा. पाकिस्तान के लगभग सभी टेलीविजन चैनलों ने एक वीडियो दिखाया है जिसमें पीएम शाहिद खाकान अब्बासी को आम नागरिकों की तरह कपड़े उतारकर चेकिंग करवाते हुए दिखा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में पहली ट्रांसजेंडर समाचार वाचक बनीं मार्विया मलिक
ये मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि ट्रंप सरकार पाकिस्तान पर वीजा बैन लगाने पर विचार कर रही है. कहा यह भी जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार के अधिकारियों पर अन्य तरह की पाबंदियां लगाई जा सकती है.
हालांकि, इस दौरान वह अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस से भी मिले. हालांकि, पाक मीडिया कह रहा है कि प्राइवेट दौरे पर भी ऐसी चेकिंग होना देश की बेइज्जती है.
ख़ास बात यह भी है कि पाक पीएम की चेकिंग से ठीक पहले अमेरिका ने सात पाकिस्तानी कंपनियों को परमाणु व्यापार के शक में बैन कर दिया था.