पेट में दर्द होने पर दवा की जगह निगला Apple Airpod, पेट से सुनाई देने लगी आवाज़

अगर आपको पेट में दर्द होगा तो शायद आप भी एक पेनकिलर का ही सेवन करेंगे। लेकिन अमेरिका के मैसाचुसेट्स की रहने वाली कार्ली (Carli) नामक 27 वर्षीय एक महिला ने पेट दर्द होने पर ग़लती से पेनकिलर की जगह एप्पल के एयरपोर्ड्स (Airpods) को ही निगल लिया। एक वीडियो में महिला ने ख़ुद ही बताया की उसने दर्द निवारक इबुप्रोफेन (Ibuprofen) का सेवन करने की बजाय गलती से एप्पल एयरपॉड्स (Apple Airpods) को निगल लिया। सोशल मीडिया (Social Media) पर यह ख़बर जमकर वायरल हो रही है।

कार्ली (Carli) ने टिकटॉक (Tiktok) के एक वीडियो में बताया की, “मैं अपने बिस्तर पर आराम फ़रमा रही थी, लेकिन मेरे एक हाथ में एप्पल के एयरपोड्स (Airpods) थे, और दूसरे में पेनकिलर टेबलेट। इसी दौरान मैंने पानी की बोतल उठाई और एक ईयरबड (Earbud) को दवा समझकर निगल लिया। जब मैंने दवाई की जगह ईयरबड (Earbud) निगला तो मुझे एहसास ही नहीं था कि कुछ गड़बड़ हुई है। वापसी के वक़्त जब मुझे अपना एक एयरपोड (Airpod) नहीं मिला, तो मैंने उसकी लोकेशन सर्च की। इसके बाद मैंने ‘फ़ाइंड माय एयरपॉड’ म्यूज़िक चलाया, जिसकी आवाज़ पेट से आ रही थी।”

2 दिन बाद कार्ली (Carli) ने एक बार फ़िर एयरपॉड (Airpod) की लोकेशन सर्च की तो वो ऑफ़ बता रहा था और उसकी लोकेशन भी नहीं पता नहीं चल पा रही थी। ऐसे में कार्ली ने एक्स-रे (X-Ray) कराया ताकी ये पता चल सके की कहीं उसका कोई अंग तो डैमेज नहीं हो गया। एक्सरे  (X-Ray) में यह साफ़ हो गया कि कार्ली का ईयरबड (Earbud) उसके पेट में ही मौजूद है और ईयरबड (Earbud) ने कार्ली (Carli) के अंग को किसी भी तरह से डैमेज नहीं किया है। कुछ वक़्त बाद ईयरबड (Earbud) अपने आप ही शरीर से बाहर आ चुका था।

यह भी पढ़ें – एक बार फिर हटाया गया टिकटॉक से प्रतिबंध, बैन के वक्त दिया गया था संस्कृति का हवाला

LIVE TV