अमेरिकी शेयर बाजर मिले-जुले रुख के साथ बंद, ब्लैक फ्राइडे के मौके पर रिकॉर्ड बिक्री

शेयर बाजारन्यूयॉर्क। अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। समाचार एजेंसी के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 22.79 अंकों यानी 0.10 फीसदी की मजबूती के साथ 23,580.78 पर बंद हुआ।

एसएंडपी 500 सूचकांक 1.00 अंकों यानी 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,601.42 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 10.64 अंकों यानी 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 6,878.52 पर बंद हुआ।

ब्लैक फ्राइडे के मौके पर रिकॉर्ड बिक्री की वजह से बाजार को बल मिला। मैके के शेयरों में सोमवार को 0.66 फीसदी की बढ़त देखी गई जबकि गैप के शेयरों में 1.21 फीसदी का उछाल देखा गया। विश्लेषकों का कहना है कि हाल के कुछ वर्षो में उपभोक्ताओं का रुझान बदला है और अब वह बेहतर छूट के लिए ऑनलाइन अधिक खरीदारी करने लगा है।

स्‍वैग से स्‍वागत करने के बाद होंगी टागर-जोया करेंगे ‘दिल दियां गल्लां’

आने वाले समय में डॉक्टरों का काम होगा चुनौतीपूर्ण : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

LIVE TV