अमेरिकी सिंगर डेनिस का निधन, गाए कई यादगार गाने

शिकागो:  अमेरिकी गायक डेनिस एडवर्ड्स का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। वह वोकल ग्रुप ‘द टेम्पटेशंस’ के प्रमुख गायकों में से थे और यादगार हिट गीत ‘जस्ट माई इमैजिनेशन’ को देने में उनका योगदान रहा।

डेनिस एडवर्ड्स

वेबसाइट ‘वैराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, एडवर्ड्स का अज्ञात कारणों से निधन हुआ है।

यह भी पढ़ेंः किम कर्दाशियां इस वेलेंटाइन पर हेटर्स को देंगी गिफ्ट, रिवील की लिस्ट

एडवर्ड्स ने 1968 में ‘द टेम्पटेशंस’ में इसके प्रमुख गायक डेविड रफिन की जगह ली थी।

साल 1984 में सीडा गैरेट के साथ आया एडवर्ड्स का मोटाउन सिंगल ‘डोंट लुक एनी फर्दर’ आरएंडबी (रिद्म एंड ब्लूज) चार्ट में दूसरे पायदान पर पहुंचा। लेकिन, वह ‘द टेम्पटेशंस’ के सदस्य के रूप में ज्यादा जाने गए।

यह भी पढ़ेंः ‘जीरो’ के ‘जबरा’ फैन ने शेयर किया वीडियो, ‘डर’ से शाहरुख ने दी नसीहत  

एडवर्ड्स का जन्म तीन फरवरी, 1943 को अलाबामा राज्य के फेयरफील्ड में हुआ था। उनके पिता एक मंत्री थे और वह (एडवर्ड्स) चर्च में गाते हुए बड़े हुए थे। 1950 के दशक की शुरुआत में अपने परिवार के साथ वह डेट्रॉइट चले गए।

एडवर्ड्स ने रुथ पॉइंटर से शादी रचाई थी, जो थोड़े समय तक ही चल सकी। गायक की इस्सा पॉइंटर नामक एक बेटी है।

LIVE TV