उत्तर कोरिया ने दिया ट्रंप का मुह तोड़ जवाब, कहा- युद्ध हुआ तो गिरा देंगे अमेरिका के बॉम्बर

अमेरिकाकोरिया। अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव की स्थिति और बिगड़ती जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उत्तर कोरिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा किए जाने का दावा करते हुए उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने सोमवार को अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है।

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री के इस दावे के साथ दोनों देशों के बीच तनातनी और बढ़ने की आशंका बढ़ गई है और कभी भी युद्ध छिड़ने का भय पैदा हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय ने इसपर सफाई देते हुए कहा है कि हमने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है और अमेरिका शांति की अंतिम कोशिश जरूर करेगा।

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है।

अब उत्तर कोरिया पर भी अमेरिका ने लगाया प्रतिबन्ध, जानें और कौन हुआ बैन

री योंग-हो ने कहा, “अमेरिका अगर उत्तर कोरिया पर सैन्य कार्रवाई करता है तो उत्तर कोरिया की सेना भी जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है।”

उन्होंने कहा, “अमेरिकी बमवर्षक चाहे हमारे क्षेत्र में हों या नहीं, हम उसे मार गिराएंगे। इसका अधिकार हमारे पास है।”

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने ट्रंप के एक ट्वीट के हवाले से यह दावा किया है। ट्रंप ने अपने इस ट्वीट में लिखा है, “अब और इंतजार नहीं होगा, अब ऐक्शन का वक्त आ गया है।”

री योंग हो के मुताबिक ट्रंप ने यह ट्वीट उत्तर कोरिया पर हमले से पहले दुनिया को बताने के लिए किया है।

LIVE TV