
नई दिल्ली| अमेरिका और नार्थ कोरिया के बीच तनातनी अपने चरम पर है. इन दोनों देशो के बीच टकराव पूरी दुनिया के लिए बड़ा खतरा है. इस बात को लेकर भारत समेत पूरी विश्व बिरादरी चिंतित है. आए दिन ये दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइल अटैक की धमकी देते रहते हैं.
नार्थ कोरिया ने दागी मिसाइल!
इसी बीच एक गलत सूचना ने अमेरिका के हवाई शहर के लोगों को डरा दिया. अमेरिका के हवाई शहर में मोबाइल पर आने वाले एक इमरजेंसी अलर्ट ने लोगों को बेचैन कर दिया. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से हड़कंप मच गया, इसमें लिखा था कि गलती से एक मिसाइल बटन दब गया है.
यह भी पढ़ें : तुर्की ने सीरिया में सैन्य अभियान शुरू करने की चेतावनी दी
इस ट्वीट के वायरल होते ही पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में यह पता चला कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. इस पोस्ट को किसी खुराफाती दिमाग की उपज माना जा रहा है.
इससे पहले, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अमेरिका को धमकाते हुए कहा था कि परमाणु मिसाइल का बटन उनकी ऑफिस की टेबल पर ही लगा है. वो जब चाहें इसे दबा सकते हैं. इन मिसाइलों की रेंज में पूरा अमेरिका है.
यह भी पढ़ें :न्यायापालिका के खिलाफ बोलना पाकिस्तानी पीएम को पड़ा भारी, अब्बासी को नोटिस जारी
इस धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा था कि उनकी टेबल पर भी एक ऐसा ही बटन लगा है. ये काम भी करता है. अमेरिका की मिसाइलें उत्तर कोरिया की तुलना में ज्यादा विध्वंसक हैं.