अलगाववादियों के बंद से रोकी गई अमरनाथ यात्रा, कश्मीर में हाई अलर्ट

जम्मू। कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद के मद्देनजर अमरनाथ तीर्थयात्रियों को जम्मू से घाटी की ओर जाने की मंजूरी नहीं दी गई। हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत की दूसरी बरसी के चलते अलगाववादियों ने बंद बुलाया था। आठ जुलाई 2016 को सुरक्षाबलों ने कोकरनाग में वानी और उसके दो सहयोगियों को मार गिराया था।

अमरनाथ यात्रा

पुलिस ने कहा,”आज जम्मू के भगवती नगर यात्रा निवास से घाटी की ओर किसी तीर्थयात्री को जाने की अनुमति नहीं है।”

यह भी पढ़ेंः सेना का कार्यवाही पर बयान, ‘पत्थरबाजों के बीच से आतंकियों ने सैनिकों पर की थी गोलीबारी’

बता दें कि श्री अमरनाथजी श्रायन बोर्ड (एसएएसबी) अधिकारियों ने कहा कि 10,107 तीर्थयात्रियों ने शनिवार को तीर्थयात्रा की।

28 जून से शुरू हुई तीर्थयात्रा के तहत अब तक 28, 83,130 तीर्थयात्री बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके हैं। यह तीर्थयात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी।

LIVE TV