इलाहाबाद पुलिस ने वकील हत्याकांड में किया बड़ा खुलासा, प्रतापगढ़ से शूटर गिरफ्तार

इलाहाबाद। इलाहाबाद पुलिस ने अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव हत्याकांड का खुलासा करते हुए जनपद प्रतापगढ़ से एक शूटर व बिचौलिए को गिरफ्तार किया है। वहीं शूटर के फरार साथी की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, अधिवक्ता की हत्या के लिए एक होटल मालिक ने शूटर को सुपारी दी थी।

वकील हत्याकांड

बीती 10 मई को थाना कर्नलगंज क्षेत्र के मनमोहन पार्क के पास बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने अधिवक्ता राजेश कुमार श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को जनपद प्रतापगढ़ से एक शूटर विशाल को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें:- भ्रष्टाचार के खिलाफ उठायी आवाज, इनाम में मिली जेल की सलाखें

पुलिस के अनुसार, विशाल ने ही राजेश को गोली मारी थी और उसका दूसरा साथी रईस बाइक चला रहा था। रईस की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। पुलिस की मानें तो होटल मालिक प्रदीप जायसवाल ने होटल के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पैरवी करने पर अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव की हत्या के लिए सुपारी दी थी।

प्रदीप जायसवाल को शमशाद नाम के व्यक्ति ने शूटर मुहैया कराए थे। पुलिस ने प्रदीप जायसवाल की शूटरों से मुलाकात करवाने वाले बिचौलिए शमशाद को भी गिरफ्तार कर लिया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV