आजम की रिहाई पर आज होगा फैसला, अब तक 71 मामलों में मिल चुकी है जमानत

प्रयागराज: सीतापुर जेल में बंद आजम खान की अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होगी। इस अर्जी पर जस्टिस राहुल चतुर्वेदी की सिंगल बेंच गुरुवार की दोपहर तकरीबन 3.30 बजे के बाद ही सुनवाई करेगी। आजम पर वक्फ बोर्ड की संपत्ति को गलत तरीके से कब्जा करने का आरोप लगा है। अगर इस मामले में उन्हें जमानत मिल जाती है तो वह रिहा हो जाएंगे।

आपको बता दें कि आजम को अभी तक 71 मामलों में जमानत मिल चुकी है। इसके बाद अब यही एक मामला बचा हुआ है। इसकी वजह से ही उनकी रिहाई नहीं हो पा रही है। मामले में जजमेंट रिजर्व होने के बाद दोबारा सुनवाई हो रही है।

आपको बता दें कि इस मामले में 4 दिसंबर 2021 को ही जजमेंट रिजर्व कर लिया गया था। हालांकि उसके बाद राज्य सरकार ने अर्जी देकर कुछ नए तथ्य पेश करने की मांग की। जिसके बाद यूपी सरकार ने हाईकोर्ट में बुधवार को हलफनामा जारी किया। इसके बाद मामले में कोर्ट फिर से सुनवाई कर रहा है। वहीं इन सब के बीच आजम खान को लेकर सियासत भी गरमाई हुई है। लगातार कई विपक्षी दलों के नेता आजम खान से जेल में जाकर मुलाकात कर रहे हैं। इस बीच कथिततौर पर आजम खान की अखिलेश यादव से नाराजगी की चर्चाएं भी जोर पकड़ रही हैं।

जेल में मिलने पहुंचे थे कई नेता

बीते दिनों प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव समेत कई अन्य नेता आजम खान से मुलाकात के लिए जेल में पहुंचे थे। सभी ने सीतापुर जेल पहुंच आजम से मुलाकात की थी। शिवपाल के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम भी वहां गए थे। वहीं इस बीच अखिलेश यादव की ओर से भेजे गए समाजवादी प्रतिनिधिमंडल से आजम खान ने मुलाकात नहीं की थी।


लखीमपुर कांड को लेकर खीरी में किसान मोर्चा की अहम बैठक, राकेश टिकैत बोले- पीड़ितों को मिले न्याय

LIVE TV