इल्जाम लगाना पड़ा भारी, एक्ट्रेस को देने पड़ेंगे 10 करोड़

मुंबई। पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने उनपर आरोप लगाने वाली पाकिस्तानी सिंगर-एक्ट्रेस मीशा शफी के खिलाफ केस कर दिया है। अली ने शफी पर मानहानि का दावा ठोकते हुए 10 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की है। शफी ने #MeeToo कैम्पेन के तहत कुछ दिन पहले उनपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे जिसके बदले में अली ने कहा था वह इसका जवाब कनूनी तरीके से देंगे। अली ने जो कहा था वह कर के दिखा दिया।

अली ने शफी पर मानहानि

मीशा को अली के द्वारा दी गई नोटिस में लिखा है कि वह अली से 2 हफ्ते के अंदर माफी मांगे वरना मानहानि एक्ट के तहत उन्हें 10 करोड़ रुपए की अली को देनी पड़ेगी। हालांकि मीशा के वकील ने ऐसी किसी भी नोटिस को रिसीव करने की बात से इनकार किया है। उनके मुताबिक उन्‍हें कोई नोटिस नहीं मिली है।

बता दें, बॉलीवुड में ‘किल दिल’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्‍हन’, ‘डियर जिंदगी’, ‘चश्‍मे बद्दूर’ जैसी कई फिल्‍मों में काम कर चुके अली जफर पर मीशा शफी ने उनपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। मीशा के मुताबिक इस बात फैसला करना बेहद मश्‍किल था कि वह अपनी आपबीती लोगों से शेयर करें। लेकिन उन्‍हें खामोश रहने की परंपरा को तोड़ना था इसलिए उन्‍होंने यह खुलासा किया।

उन्‍होंने बताया था कि, ‘ये घटनाएं तब नहीं हुईं जब मैं युवा थी या तब मैं उद्योग में आ रही थी। यह तब हुआ जब मैं सशक्त और संपन्न महिला हूं जो अपने ख्यालात रखने के लिए जानी जाती है। यह मेरे साथ तब हुआ जब मैं दो बच्चों की मां हूं। मैं इंडस्ट्री के अपने साथी अली जफर के हाथों यौन उत्पीड़न की कई बार शिकार हुई हूं। यह घटना उस समय नहीं हुई जब मैं कम उम्र की थी या इंडस्ट्री में नई थी। यह घटना उस वक्‍त हुई जब मैं सशक्त थी।’

यह भी पढ़ें: #VDWTrailer : शर्त लगा लीजिए इससे पहले नहीं आया होगा ऐसा मजा

मीशा के इन इल्‍जामों पर अली ने बहुत ही शालीनता से रिएक्‍ट किया था। उन्‍होंने जवाब देते हुए ट्वीट पोस्ट किया था। अली ने लिखा था कि, ‘मैं #MeeToo कैम्पेन  का पूरा सपोर्ट करता हूं। मैं एक जवान बेटी का पिता हूं, एक मां का बेटा हूं, एक बीवी का पति हूं। मैं वो हूं जो अनबिनत बार अपने लिए, परिवार के लिए, दोस्‍तों के लिए और साथियों के लिए उनके साथ खड़ा रहा। आज भी मै यही कर रहा हूं। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। इसका उपाय खामोशी बिल्‍कुल भी नहीं है।’

उन्‍होंने आगे लिखा, ‘मैं मिस शफी द्वारा अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करता हूं। कोई भी इल्‍जाम लगाने की बजाए मैं इस मुद्दे को कानूनी तौर पर कोर्ट में ले जाऊंगा। मुझे सच पर पूरा विश्‍वास है।’

हालांकि मीशा के पोस्‍ट के बाद कई लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई थी। एक ओर कुछ महिलाओं के अली के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनपर इल्‍जामों की बारिश कर दी थी। वहीं खबरों के मुताबिक मीशा के ही म्‍यूजिक बैंड की एक मेंबर ने अली को सपोर्ट किया था।

अब इस मामले में क्‍या नया मोड़ आता है ये तो आने वाला वक्‍त बताएगा।

 

LIVE TV