ज़िंदा निकला अल कायदा का मुखिया जवाहिरी, वीडियो जारी कर अमेरिका को दिया कड़ा सन्देश
अल कायदा का मुखिया आयमान अल जवाहिरी की मौत ख़बरें एक बार फिर झूटी साबित हुई है। इसकी पुष्टि अमेरिका में 9/11 के हमलों की 20 वीं वर्षगांठ पर जारी एक नए वीडियो से हुई है जिहादी समूहों की ऑनलाइन गतिविधि पर नज़र रखने वाले अमेरिका स्थित SITE इंटेलिजेंस ग्रुप ने बताया कि अल-ज़वाहिरी ने अल क़ायदा द्वारा जारी एक घंटे के नए वीडियो में रूसी सैन्य अड्डे पर छापेमारी सहित कई मुद्दों पर बात की है।
ऐसी खबरे आईं थी कि नवंबर 2020 को बिमारी के चलते जवाहिरी की मौत हो गई है। लेकिन अमेरिका में 9/11 हमले की बरसी के दिन अल कायदा द्वारा जारी अल जवाहिरी के इस वीडियो ने इस दावे को खोखला साबित कर दिया है। इस वीडियो में जवाहिरी बिलकुल सही सलामत नज़र आ रहा है। वीडियो में जवाहिरी ने अमेरिका को लेकर कई अहम बातें कही है। वीडियो में अमेरिका में 9/11 हमले का ज़िक्र करते हुए जवाहिरी कह रहा है कि हमें हमें उन 19 मुजाहिद्दीन इस्लाम के लड़कों को याद रखनाचाहिए जिन्होंने अमेरिका को ऐसी चोट पहुंचाई थी जिससे अमेरिका आज तक नहीं उभर पाया है। अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के कब्ज़े को लेकर कहा गया है कि 20 साल के संघर्ष के बाद अमेरिका उलटे पांव अपने देश वापस भाग गया है। इसी के साथ जवाहिरी ने कश्मीरी जिहादी इलयास कश्मीरी और अल कायदा इंडिया सब कॉन्टिनेंट के चीफ मौलाना असीम उमर का भी ज़िक्र किया है।
बता दें की अमेरिका की आतंकवादियों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में से एक नाम अल कायदा का मुखिया आयमान अल जवाहिरी का भी है। उस पर अमेरिका के नागिकों को मौत के घात उतारने के गंभीर आरोप हैं। अमेरिकी सरकार की तरफ से अयमान अल-जवाहिरी पर ढाई करोड़ डॉलर का इनाम भी घोषित है। इस वीडियो के सामने आने बाद से दुनियाभर के देश इससे चिंतित हैं और अलर्ट हो गए हैं।