

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में रविवार को, कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में, वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपेक्षानुसार हो रहे इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव नन्द लाल सिंह ने आंवले का वृक्ष लगाकर कार्यक्रम की शुरुवात की। वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय में एक सौ एक वृक्ष लगाये गए।

लगाए गए वृक्षों में ख़ास तौर पर आम, नीम, आंवला, पीपल, वट आदि शामिल हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नन्द लाल सिंह ने कहा कि, “पर्यावरण संवर्धन और संरक्षण के लिए वृक्षारोपण एक महत्वपूर्ण कार्य है।” उन्होंने कहा कि, “हम सभी को वृक्षारोपण की इस मुहिम से जुड़कर पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका का निर्वाह करना चाहिए।”

इस दौरान सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के निदेशक प्रो एमके दत्ता, उपकुलसचिव डॉ आरके सिंह, संपत्ति प्रभारी आशीष मिश्र, सहायक आचार्य डॉ अनुज कुमार शर्मा, सहायक कुलसचिव सौरभ सिंह, सहायक कुलसचिव सुनील पाण्डेय, सहायक कुलसचिव शिवम गुप्ता, सहायक कुलसचिव डॉ आयुष श्रीवास्तव, वीरेंद्र दीक्षित एवं हिमांशु भरद्वाज सहित अन्य कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई।