
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर दिए अपने बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। अखिलेश के बयान को शर्मनाक बताते हुए योगी ने तालिबानी मानसिकता को बताया है। मुरादाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की इस व्यवस्था में सीएम योगी ने कहा, ‘सरदार पटेल को जिन्ना के साथ देखना शर्मनाक है। यह तालिबानी मानसिकता है। देश की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। लोगों ने विभाजनकारी विचार को खारिज कर दिया है।

अखिलेश यादव को जनता से माफी मांगनी चाहिए। अखिलेश के बयान पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा, ‘पिछली सरकार में बैठे लोग समाज को बांटने में लगे थे। उनकी विभाजनकारी प्रवृत्तियां अभी नहीं थमी हैं। कल मैं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात सुन रहा था। वह इस देश को एकजुट करने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की तुलना जिन्ना से कर रहे थे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान बेहद शर्मनाक है। सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता और अखंडता के निर्माता हैं। सपा नेता की विभाजनकारी मानसिकता कल सामने आई।
जब उन्होंने जिन्ना की तुलना सरदार वल्लभ भाई पटेल से की। यूपी सीएम की दो जिम्मेदारी, टाइटल चेंज और बाथरूम बिल्डिंग: अखिलेश यादव ने क्या कहा? अखिलेश यादव ने चुनावी सभा के दौरान कहा, ‘महात्मा गांधी के साथ-साथ जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल और जिन्ना एक ही संस्था से बैरिस्टर बनकर आए। सामूहिक रूप से संघर्ष किया। उन्हें आजादी के लिए किसी भी तरीके से संघर्ष करना पड़ा होगा तो पीछे नहीं हटे। देश को आजादी दिलाई। उनकी सोच एक जैसी थी।