अखिलेश यादव बने तीसरी बार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कहा- चुनाव में हुई जमकर धांधली

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी का आज राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है, राजधानी लखनऊ के रमा बाई अम्बेडकर मैदान में आयोजित 11वें राष्ट्रीय सम्मेलन में निर्वाचन अधिकारी प्रो. राम गोपाल यादव ने उनके निर्वाचन की घोषणा की। इस दौरान देश भर से आए  डेलीगेट्स और सपा के सभी प्रदेशों के अध्यक्ष भी मौजूद रहे।

सपा के लखनऊ अधिवेशन के दौरान अखिलेश यादव को एक बार फिर से पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया है, अध्यक्ष चुने जाने के बाद अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा, “मुझे अध्यक्ष चुनकर आपने जो मुझे पर और भरोसा जताया है। उसके लिये मैं आप सबका बहुत आभारी हूं। ये पद नहीं जिम्मेदारी है और ये ऐसे समय में जिम्मेदारी मिली है जब संविधान और संस्थाएं खतरे में है। आपके सहयोग से हम लड़ेंगे और प्ररास्त करेंगे, पांच साल बाद मिले तो संकल्प लिए कि जब अगली बार मिलेंगे तो सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाकर मिलेंगे। “

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा
इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि सभी संवैधानिक संस्थाओं में भी बीजेपी ने अपने लोगों को बैठा दिया है। काला कृषि कानून लाकर बीजेपी ने जता दिया कि वो किसानों के साथ नहीं है। आंदोलन में सैकड़ों किसानों की जान चली गई और वो शहीद हो गए। बीजेपी ने किसी गरीब का कर्ज माफ नहीं किया है, अगर आप गुजरात में कारखाने लेकर आ रहे हो तो उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे गरीब राज्यों में क्यों नहीं? उत्तर प्रदेश के साथ भेदभाव आप क्यों कर रहे हैं? उत्तर प्रदेश  की जनता ने आपकी सरकार बनाई और आप उसी के साथ ही भेदभाव कर रहे हैं।

भ्रष्टाचार के खिलाफ हाईकोर्ट का सख्त ऐक्शन महिला सेक्शन ऑफिसर बर्खास्त, ADJ सस्पेंड

LIVE TV