योगी सरकार पर हमलावर हुए अखिलेश यादव, कहा- ‘ठगका साथ, ठगका विकास..’

जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, वैसे -वैसे पकड़ और विपक्ष के बीच ज़ुबानी जंग तेज़ होती दिखाई दे रही है। सरकार और विपक्ष एक दूसरे पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। इसे बीच समाजवादी पार्टी के कर्ताधर्ता अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर ट्वीट कर के जमकर हमला बोला है।

रविवार को सपा प्रमुख ने योगी सरकार को दंभी सरकार बताते हुए ट्वीट किया कि, “चौवन गुज़रे, छह महीने बचे इस दंभी सरकार के किसान, ग़रीब, महिला व युवा पर अत्याचार के बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत व ठप्प कारोबार के बहकावे, फुसलावेवाली, जुमलेबाज़ सरकार के नहीं चाहिए ऐसी सरकार, जिसका सच है: ठगका साथ, ठगका विकास, ठगका विश्वास, ठगका प्रयास।”

गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सपा प्रमुख अलग-अलग मुद्दों के लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर लगातार हमलावर हैं। इससे पहले उन्होंने दावा करते हुए कलह था कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा। उनका कहना था कि राज्य सरकार के प्रदेश के हर एक नागरिक को अपमानित किया है। योगी सरकार को इतिहास की सबसे झूठी पार्टी बताते हुए अखिलेश ने कहा था कि बीजेपी झूठ का ट्रेनिंग सेंटर चलाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।

LIVE TV