लोकतंत्र पर भाजपा को अखिलेश ने घेरा, लखनऊ कोर्ट शूटआउट के बाद अखिलेश यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की बुधवार, 7 जून को लखनऊ की एक अदालत के बाहर गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की। उन्होंने यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया और घटना की निंदा की।

कोर्ट परिसर में सरेआम हत्या से सियासत भी गरमा गई है। ससमाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए सरकार पर बड़े सवाल खड़े कर दिए। सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा की पुलिस हिरासत में, अदालत में, पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में, पुलिस थाने में मरने वाले लोग … हो सकता है कि सरकार ने उन्हें यह कहते हुए मुफ्त पास दिया हो कि जिसे चाहो मार डालो। उन्होंने संजीव जीवा की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “क्या यह लोकतंत्र है? क्या इस तरह कानून काम करेगा? सवाल यह नहीं है कि किसे मारा जा रहा है, बल्कि वह जगह है जहां अधिकतम सुरक्षा है।”

बता दें की जीवा गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी का करीबी सहयोगी था और भाजपा विधायक ब्रम्हा दत्त द्विवेदी की हत्या के मामले में सह-आरोपी था। लखनऊ में कोर्ट हाउस के बाहर उसकी हत्या कर दी गई। घटना में एक युवती भी घायल हो गई। शुरूआती जांच में पता चला है कि शूटर अदालत में एक वकील के रूप में पहुंचा और संजीव जीवा पर गोलियां चला दीं। आरोपी की पहचान विजय यादव के रूप में हुई और उसे लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

LIVE TV