प्रचंड जीत के बाद मायावती से मिलने पहुंचे अखिलेश, समर्थन के लिए बोला ‘थैंक्यू’

लखनऊ। गोरखपुर और फूलपुर में हुए लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली प्रचंड जीत के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलने उनके घर पहुंचे। इस दौरान दोनों के बीच एक घंटे तक मुलाकात चली है।

प्रचंड जीत

इससे पहले यूपी उपचुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान मायावती को धन्यवाद करते हुए कहा कि मायावती देश के लिए अहम लड़ाई में उनके साथ आई है। साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर भी निधाना साधा।

दरअसल उत्तरप्रदेश की राजनीति में इन दोनों नेताओं की मुलाकात बेहद अहम है। क्योंकि इसी मुलाकात से 2019 के लिए रास्ता निकलेगा।

अखिलेश यादव प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दोनों लोकसभा क्षेत्र की जनता का धन्यवाद देना चाहता हूं। सबसे पहले बसपा प्रमुख मायावती जी का भी धन्यवाद देता हूं, उनकी पार्टी के समर्थन के कारण ही इन चुनावों में जीत हासिल हुई है। उनके अलावा जितनी भी पार्टियों ने समर्थन किया है, उनका भी शुक्रिया करता हूं।

यह भी पढ़ें:- भाजपा की दुखती शाख पर बैठ गया ‘उल्लू’, मिली राजनीति की बड़ी सीख!

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के फूलपुर में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन ने बीजेपी को हराया दिया है। फूलपुर में सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल ने बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को 59613 वोटों से हराया।

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण कुमार निषाद गोरखपुर लोकसभा सीट पर निर्वाचित घोषित किए गए। यह सीट प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के त्यागपत्र देने के बाद खाली हुई थी। निषाद ने भाजपा के उपेंद्र दत्त शुक्ला को 21, 881 मतों से पारजित किया।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर उपचुनाव : सियासी वर्चस्व की लड़ाई में हार गई भाजपा, लेकिन जीत गया ‘मठ’!

बता दें यूपी विधानसभा चुनाव-2017 में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को यूपी के सीएम का पद सौंपा गया तो वहीँ फूलपुर लोकसभा सीट पर विजयी हुए केशव प्रसाद मौर्य को यूपी का उपमुख्यमंत्री बनाया गया। जिसके बाद से ये दोनों ही सीटें खाली थीं जिसपर 11 मार्च को उपचुनाव हुए थे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV