Airtel लाया 9 में फाइन पैक, पड़ेगा JIO से 10 रुपए कम और मिलेगा भी सबकुछ
नई दिल्ली। रिलायंस जिओ को टक्कर देने के लिए लगभग हर कंपनी ने अपने प्लान्स की कीमतों में भारी कटौती करते हुए कई बेहद सस्ते प्लान लांच किए हैं। लेकिन फिर भी कंपनियां जिओ को टक्कर नहीं दे पा रही हैं, जिसकी वजह जिओ के स्पेशल ऑफर्स है। अब ऐसे में एयरटेल ने एक ऐसा प्लान लांच किया है जोकि कंपनी तो नहीं पर उसके यूज़र्स के लिए बड़ा ही काम का साबित होगा। एयरटेल का ऑफर…
बता दें कि एयरटेल ने महज 9 रूपए का प्लान पेश किया है। इस प्लान को लेने वाले यूज़र्स को इसके कई बड़े काम के बेनेफिट्स भी मिलेंगे। खबर के मुताबिक यूज़र्स को इस प्लान में वह सबकुछ मिलेगा जो 100 रुपए वाले प्लान में मिलता है।
यूज़र्स को 9 रूपए वाले इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस और 100MB का डाटा मिलेगा। साथ ही एयरटेल का यह प्लान सभी ऑपरेटिंग सर्किल में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें :-RTI से महाखुलासा : डूबे इतने लाख करोड़, अब दिवालिया होने की कगार पर 49 बैंक!
इस प्लान को यूजर्स एयरटेल की ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा कहीं से भी रिचार्ज कर सकते हैं। एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी एक दिन की है। साथ ही यह ऑफर प्रीपेड ग्राहकों के लिए ही होगा।
गौरतलब है कि रिलायंस जिओ ने भी हाल ही में जिओ फुटबॉल ऑफर लांच किया था, जिसके तहत सभी जिओ ग्राहकों (वर्तमान और नए) को 2,200 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा, जो अपने 4जी डिवाइस को 198 रुपये/299 रुपये के प्रीपेड प्लान के तहत 31 मार्च तक या उससे पहले जियो नेटवर्क पर सक्रिय करेंगे।
यह भी पढ़ें :-केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, बंद होंगे 10 रुपए के नए नोट
उद्योग सूत्रों के मुताबिक, उपयुक्त डिवाइसों पर 198/299 रुपये के सफल रिचार्ज के बाद माईजियो एप पर 50 रुपये के कुल 44 वाउचर दिए जाएंगे, जिसे माई जियो एप पर आगे रिचार्ज करने पर भुनाया जा सकेगा। यह ऑफर उन सभी डिवाइसों के लिए वैध होगा, जो जियो नेटवर्क पर 15 फरवरी तक या उससे पहले पहली बार सक्रिय होंगे।