केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, बंद होंगे 10 रुपए के नए नोट

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 10 रुपए के नए नोटों को बंद करने की बात कही है। सरकार का कहना है कि नोट को बंद करके वापस से सिक्का चलन में लाया जाए। सरकार के इस फैसले से दस रुपए के नए नोट पर भी संकट आ गया है। अभी हाल ही में मध्यप्रदेश के देवास नोट प्रेस में नए नोट छापे गए हैं।

10 रुपए

केंद्र सरकार का कहना है कि दस रुपए के नोट बंद कर दिए जाएंगे और उसकी जगह सिक्के चलाए जाएंगे क्योंकि नेत्रहीनों को नोट पहचाननें में दिक्कत हो रही है।पहचान के निशान न होने से नेत्रहीनों को हो रही परेशानी की यह बात केंद्र सरकार के कार्यवाहक ने मुख्य न्यायाधीश के सामने रखी। केंद्र सरकार की तरफ से संजय जैन ने कहा कि 20 और 50 रुपए के नोट की पहचान नेत्रहीन आसानी से कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-BJP को मिला आधुनिक सुविधाओं से लैस नया मुख्यालय, पीएम मोदी और शाह ने किया उदघाटन

बता दें कि हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि नए नोटों में पहचान के निशान नहीं होने से नेत्रहीनों को कई तरह की समस्या हो रही है। हाईकोर्ट का कहना है कि नेत्रहीन दो अलग सिक्कों की पहचान किस तरह से कर सकेंगे इस बात का भी स्पष्टिकरण किया जाए।

यह भी पढ़ें-एक और बैंक घोटाला आया सामने, उद्योगपति विक्रम कोठारी फरार

इस मामले में अगली सुनवाई की तारीक 7 मार्च रखी गई है। साथ ही दायर याचिका को स्पष्ट करने के लिए कोर्ट कुछ नेत्रहीनों को इसकी पड़ताल के लिए बुला सकते हैं।

LIVE TV