Thailand: थाईलैंड ने फिर शुरू की हवाई यात्राएं, इन देशों को दी अनुमति

कोरोना महामारी के दौरान कई देशों ने अपनी हवाई यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं,कोरोना के कारण कई देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी,लेकिन अब कोरोना के मामलों में कमी देख कुछ देशों ने अपनी हवाई यात्राओं को फिर से शुरु कर दिया हैं।

कोरोना के चलते थाईलैंड ने भी अपनी हवाई यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन कोरोना के मामलों में कमी देख थाईलैंड ने फिर से हवाई सेवाओं को खोलने का फैसला लिया है थाईलैंड ने 45 देशों के लिए अपनी हवाई यात्राओं को खोल दिया है। हवाई यात्राओं को फिर से शुरु करने के बाद थाईलैंड सरकार ने कहा कि किसी भी, यात्री को क्वांरटाइन होने की जरुरत नहीं हैं।

बता दें कि कोरोना के बाद थाईलैंड की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है,अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए ये फैसला लिया गया है। थाईलैंड सरकार ने 45 देशों  के लिए अपनी हवाई यात्राओं को खोल दिया है,जिनमें कनाडा,चीन सहित 43 देश हैं। लेकिन जारी की गई सूची में भारत का नाम नहीं है। बताया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच बातचीत के दौरान तालमेल की कमी के कारण थाईलैंड की सूची में भारत का नाम नहीं है।

LIVE TV