बचपन का शौक पूरा करने के लिए एयर हॉस्टेस दौड़ा रही हैं ट्रक
हिमांचल प्रदेश के सरकाघाट क्षेत्र के खुडला पंचायत में एयर हॉस्टेस नेहा ट्रक चला रही हैं। उनके पिता एक ट्रांसपोर्टर हैं और उनके अपने ट्रक हैं। बचपन का शौक पूरा करने के साथ-साथ पिता के व्यवसाय में उनका हाथ बंटाने के लिए नेहा ऐसा कर रही हैं। बचपन से ही नेहा को ट्रक चलाने का शौक है। जिसे वे अब पूरा कर रही हैं। नेहा ने कहा कि अब तक महिलाएं सिर्फ स्कूटी, कार, बस चला रही हैं, लेकिन ट्रक चलाने का शौक बहुत कम रखती हैं। महिलाएं ट्रक जैसे भारी वाहन को चलाने में भी आगे आएं और दिखा दें कि महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं।
नेहा के पिता मनोज कुमार का ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है और उनके पास अपने ट्रक हैं। वह खुद भी ट्रक चला लेते हैं उनको देख कर ही बचपन से ही नेहा के मन में भी ट्रक चलाने की इच्छा पैदा हुई। वह पिता के साथ ट्रक चलाना सीखती और वह अब धीरे-धीरे ट्रक चलाने में माहिर हो गईं हैं। नेहा का कहना है कि उसने 12वीं पास करने के बाद एयर होस्टेस की ट्रेनिंग शुरु की थी। जिसके बाद नेहा ने स्नातक की पढ़ाई भी की। मगर, ट्रक चलाने का शौक कभी खत्म नहीं हुआ।
यू ट्यूब पर मिली पहचान, बाहर के देशों से मिले ऑफर
नेहा के मुताबिक उन्होंने अपना अनुभव यू ट्यूब पर शेयर किया। जिसके बाद से उन्हें काफी पहचान मिल रही है। उसे कई बाहरी देशों और राज्यों से बतौर चालक के ऑफर भी मिले हैं।
यह भी पढ़े-दिलीप कुमार की याद में सायरा बानों ने लिखा इमोशनल लेटर, कहा- ‘हम साथ थे, हैं और रहेंगे’