
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के फाइटर जेट मिग-27 के क्रैश हो गया है। अभी तक इस घटना में और ज्यादा जानकारी नहीं आ सकी है लेकिन इस बात की खबरें हैं कि दुर्घटना में जेट पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है।

अभी तक जो खबरें हैं उनके मुताबिक दोनों पायलट्स पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इससे पहले जून में आईएएफ के तीन फाइटर जेट क्रैश हुए थे। इसमें से दो जगुआर थे और एक सुखोई-35 था। जहां एक हादसे में पायलट शहीद हो गया था तो वहीं बाकी दोनों हादसों में पायलट्स की जिंदगी बच गई थी।
मंगलवार सुबह जोधपुर के देवलिया गांव के पास रूटीन मिशन के दौरान लड़ाकू विमान मिग 27 क्रैश हो गया। तेज धमाके के साथ लड़ाकू विमान जमीन पर गिरा और जलकर खाक हो गया। मौके पर सेना के जवान भी पहुंच चुके हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें: प्रसारण मंत्रालय ने तमाम मीडिया संस्थानों के कसे पेंच, कहा ‘दलित’ शब्द का न करें प्रयोग
इस हादसे में पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है। वायुसेना ने क्रैश की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी का आदेश दिया है। हालांकि इन दिनों मिग विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की कई खबर आ रही हैं। बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया था। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई थी।





