प्रयागराज स्थित आवास पर भारतीय वायुसेना के इंजीनियर की गोली मारकर हत्या..
प्रयागराज में वायुसेना स्टेशन पर तैनात भारतीय रक्षा सेवा के इंजीनियर अधिकारी एसएन मिश्रा की उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई

प्रयागराज में वायुसेना स्टेशन पर तैनात भारतीय रक्षा सेवा के इंजीनियर्स अधिकारी एसएन मिश्रा की एयरपोर्ट कॉलोनी स्थित उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई, प्रयागराज में शनिवार तड़के अपराधियों ने वायुसेना के एक इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की यह वारदात उस समय हुई जब इंजीनियर अपने घर में सो रहा था. पुलिस इस मामले की कई नजरिए से जांच कर रही है. वायुसेना ने भी अपने स्तर से इस मामले की जांच शुरू की है.
त्तर प्रदेश के प्रयागराज में भारतीय वायुसेना के एक चीफ इंजीनियर की हत्या कर दी गई.चीफ इंजीनियर का नाम एसएन मिश्र है.मिश्र की गोली मारकर उस समय हत्या कर दी गई, जब अपने घर में सोए हुए थे.हत्या की यह वारदात सुबह करीब तीन बजे हुई. हमलावरों ने खिड़की को खट-खटाकर उसे खुलवाया था. हत्या की यह वारदात बम्हरौली इलाके की एयरफोर्स कॉलोनी में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के साथ-साथ वायुसेना भी इस मामले की जांच कर रही है।