
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर बृहस्पतिवार को 88वां वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर हो रहे एयर शो के दौरान राफेल और तेजस ने उड़ान भरी। इसी के साथ विंटेज विमान टाइगर मोथ ने भी अपना करतब दिखाया। इस मौके पर IAF चीफ एयर चीफ मार्शन राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने अपना करतब दिखाया।

वायुसेना दिवस के दौरान अफने संबोधन में आईएएफ चीफ एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने अपने संबोधन में कहा कि वह राष्ट्र को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वायुसेना विकसित होगी और देश की संप्रभुता और हितों की रक्षा के लिए सभी परिस्थितियों में तैयार रहेगी।
इस बीच चिनूक हेलीकॉप्टर ने कंटेनर लेकर जाने की नमूना पेश किया। और ट्राई कलर फार्मेशन में उतरते आकाशगंगा पैराजम्पर्स टीम के सदस्यों ने लोगों के मन को मोह लिया। वहीं इस दौरान आकाश गंगा टीम की ओर से पैराजंपिंग की गयी।