सुंजवां हमला: ओवैसी ने ढूंढ़ा मजहब, शहादत के बाद की ‘जनगणना’

नईदिल्ली: एक तरफ देश में जहां सुंजवां में आतंकी हमले को लेकर आक्रोश है, तो वहीं दूसरी ओर एआईएमआईएम के मुखिया और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू कश्मीर के सुंजवां आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद धर्म ढूंढ़ निकाला है। उन्होंने कहा है कि जब सीमा पर शहीद होने वाले मुसलमान है, तो फिर देश के मुसलमान पाकिस्तान क्यों जाएं।

सुंजवां आर्मी कैंप

ओवैसी ने अपने दफ्तर में मीडिया से बातचीत में कहा कि आतंकी हमले में शहीद हुए सात जवानों में से पांच मुस्लिम और कश्मीरी थे। तो भला देश के मुसलमान भारत को छोड़ कर पाकिस्तना क्यों जाएं। साथ ही उन्होंने पत्रकारों से पूछते हुए कहा कि आप ही बताइये, कि जब हम इस मादरे वतन के लिए जान दे रहें हैं तो कोई भी हमें पाकिस्तान कैसे भेज सकता है।

उन्होंने ने कहा कि जो लोग भारत के मुसलमानों को पाकिस्तान जाने के लिए कहते हैं या उन्हें पाकिस्तानी समझते हैं, उन्हें यह देखना चाहिए कि हमारी मानसिकता क्या है।

ओवैसी ने सुंजवां आतंकी हमले की निंदा करते हुए जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ पीडीपी-बीजेपी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में दोनों पार्टियां मिलकर ड्रामा कर रहीं हैं और बैठकर मलाई खा रहे हैं।

वहीं भाजपा ने ओवैसी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, ओवैसी देश में जहर बोना बंद करें। हम जानते है कि वह मुसलमानों के बड़े नेता बनना चाहते है, लेकिन वह इस तरह से नफरत फैला कर मसीहा नही बन सकते। साथ ही पार्टी ने उनके इस बयान की आलोचना की है।

पीएम मोदी पर कसा तंज

असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती के पाकिस्तान के साथ वार्ता वाले बयान पर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से पूछा जाना चाहिए कि वह पाकिस्तान के साथ संबंध क्यों रखना चाहते हैं। ओवैसी ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘पता नहीं, मोदी कब किसकी शादी में फिर से बिना बुलाए पाकिस्तान पहुंच जाएंगे और वेज बिरयानी खाने लगे।

गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर के सुंजवां आर्मी कैंप पर शनिवार को आतंकियों ने हमला कर दिया था। जिसमे पांच जवान शहीद हो गए थे। जबकि गोलीबारी में एक नागरिक की भी मौत हो गई थी। वहीं जवाबी कार्रवाई में सेना ने तीन आतंकियों को भी मार गिराया था।

ख़बरों के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद की अफजल गुरू ब्रिगेड ने शनिवार तड़के साढ़े चार बजे सुंजवां ब्रिगेड पर हमला कर दिया था। शनिवार को इसमें दो जवान शहीद हुए थे और तीन आतंकी ढेर हुए थे, जबकि रविवार को तीन और जवान और एक जवान के पिता की भी मौत हो गई। शहीदों की पहचान सूबेदार मदन लाल चौधरी, सूबेदार मोहम्मद अशरफ मीर, हवलदार हबीबउल्ला कुरैशी, नायक मंजूर अहमद, लांस नायक मोहम्मद इकबाल शामिल हैं।

LIVE TV