AIIMS MBBS एंट्रेंस रिजल्ट घोषित, गुजरात की निशिता ने किया टॉप

एमबीबीएसनई दिल्ली। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) ने गुरुवार को एमबीबीएस-2017 एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया। सूरत की स्टूडेंट निशिता पुरोहित ने टॉप किया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.aiimsexams.org/ पर देख सकते हैं। रिजल्ट देशभर के बाकी छह एम्स की वेबसाइट्स पर भी देखा जा सकता है।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली एम्स के लिए काउंसिलिंग 3 से 6 जुलाई के बीच हो सकती है। यह एग्जाम 28 मई नई दिल्ली, पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश और रायपुर में के कई सेंटर्स पर हुआ था। इस एग्जाम में करीब 2 लाख 84 हजार 737 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 4905 स्टूडेंट्स का काउंसिलिंग के लिए सिलेक्शन हुआ है।

एम्स एमबीबीएस में टॉप करने वाली निशिता बासकेटबॉल की नेशनल प्लेयर हैं। उन्होंने सीबीएसई 12th के एग्जाम में 91.4% मार्क्स हासिल किए थे। अपनी कामयाबी पर निशिता ने कहा कि उन्हें सिलेक्ट होने का तो भरोसा था, लेकिन टॉप करेंगे यह नहीं सोचा था। निशिता ने कोटा के एलन इंस्टीट्यूट की स्टूंडेंट रहीं। इंस्टीट्यूट का दावा है कि उसके 8 स्टूडेंट्स इस एग्जाम की टॉप-10 लिस्ट में हैं। निशिता के पिता निर्मल इंदु आईआईटी स्टूडेंट रहे हैं। वो ओडीशा की एक कंपनी में प्रेसिडेंट हैं। फार्मेसी में ग्रेजुएट उनकी मां हाउसवाइफ हैं।

 

LIVE TV