
नई दिल्ली| गुजरात चुनाव में हार के बाद अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी की तरफ से बचाव में उतरे हैं. उन्होंने कहा है कि इस बार बीजेपी को जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा. ये हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है. अहमद पटेल गुजरात कांग्रेस के प्रमुख रणनीतिकार हैं.
अहमद पटेल ने बताई कमजोरी!
उन्होंने कहा कि ये चुनाव कांग्रेस के लिए कई अच्छी बातें लेकर आया है. भले ही हम जीत नहीं पाए हैं, लेकिन गुजरात में बीजेपी की नैतिक हार हुई है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी हर बार चुनावों में उनके नाम का गलत इस्तेमाल करती है. इसके पीछे मुख्य कारण चुनाव का ध्रुवीकरण करना है.
यह भी पढ़ें : राहुल के हिंदुत्व पर उठे सवाल, भगवान ने दिया आधे से ज्यादा
इस बीच पटेल ने कांग्रेस पार्टी प्रबंधन को हार की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि अगर सहयोगियों के बजाय हम खुद अपने उमीदवार उतारते तो ज्यादा अच्छा होता. निश्चित रूप से हम ज्यादा सीटें ले कर आते. क्योंकि कांग्रेस के बड़े नेताओं को टारगेट किया गया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस बार गुजरात में अच्छा प्रचार किया और इसमें सफलता भी पाई. जो लोग 150 सीट की बात कर रहे थे, उन्हें भारी हार मिली है. दुश्मनों के पास केंद्र, राज्य की सरकारें थीं. उसके बाद भी हमारे खिलाफ हथकंडे अपनाए गए.
यह भी पढ़ें : UP : निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, मतदान के बाद 48 घंटे तक पोल सर्वे पर रोक
बता दें, गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले हुए राज्यसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने अहमद पटेल को हराने में एड़ी-चोटी का जोर लगाया था, लेकिन अहमद पटेल अंत में चुनाव जीते. चुनाव प्रचार के दौरान भी इस तरह के पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें अहमद पटेल को कांग्रेस का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताया जा रहा था.