ढांचागत परियोजना के लिए सेना की जमीन देने पर बनी सहमति

बेंगलुरू। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बेंगलुरू में निकायों की बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं के लिए प्रतिदान में सेना की 210 एकड़ जमीन हस्तांतरित करने पर सहमति जताई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सीतारमण

सीतारमण और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने यहां एक संयुक्त घोषणा पत्र में कहा, “कर्नाटक सरकार ने सेना की 31 जगहों की जमीन के बदले में समान मूल्य (322 करोड़ रुपये) की अपनी जमीन रक्षा मंत्रालय को प्रदान करने पर सहमति जताई है।”

यह भी पढ़ेंः मेहुल चोकसी के भारत छोड़ने के लिये चिदंबरम ने खड़े किये सवाल

बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं के लिए सेना की जमीन की जरूरत है। इन परियोजनाओं में सड़कों को चौड़ा करने, फ्लाईओवर का निर्माण करने, एलिवेटेड कॉरीडोर बनाने और मेट्रो रेल नेटवर्क के दूसरे चरण का कार्य शामिल है।

सीतारमण ने कहा, “हम प्रदेश सरकार द्वारा हमें जमीन हस्तांतरण किए जाने का इंतजार करेंगे, लेकिन हमारी जमीन के कारण परियोजनाओं में विलंब नहीं होने देंगे।”

LIVE TV