आगरा: पैरा जंपिंग में लैंडिंग के दौरान हाई टेंशन तार में उलझा पैराशूट, हादसे में कमांडो की मौत

आगरा में पैराशूट जम्पिंग के दौरान हादसा हो गया। मलपुरा क्षेत्र में पैराशूट जम्पिंग के दौरान कमांडो का पैराशूट हाइटेंशन लाइन में उलझ गया। जिक्से बाद कमांडों हाई टेंशन तार से नीचे गिर गए। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाय गया, जहा उनकी मौत हो गई।

मपुरा क्षेत्र में पैराशूट जंपिंग में लैंडिंग के दौरान का पैराशूट हाई टेंशन तार में उलझ गया। मौके पर मौजूद किसानों ने उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के मुताबिक़ जवान जम्मू कश्मीर में तैनात थे। गांव मलपुरा के सेना के जवान रूप सिंह ने बताया कि वह छुट्टी पर आए हुए हैं। जैसे ही उनके खेत पर लगी पानी की समर के पास एक जवान हाई टेंशन लाइन में उलझ कर नीचे गिरा, तो उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सेना के जवान को इलाज के लिए भेजा।

लोगों ने बताया की अस्पताल ले जाते समय जवान की हालत खराब थी। जवान दर्द से कराह रहा था। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने बताया की कमांडो की पहचान अंकुर शर्मा के रूप में हुई है, जो जम्मू कश्मीर में तैनात थे।

LIVE TV