लखनऊ के बाद आगरा में बड़ा हादसा, खुदाई के दौरान गिरे मकान, एक बच्ची की मौत

राजधानी लखनऊ के बाद ताज नगरी आगरा में बड़ा हादसा हुआ है। धर्मशाला के बेसमेंट में खुदाई के दौरान चार मकान भरभरा कर गिर गए, जिसमें एक बच्ची की दबकर मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक आगरा सिटी स्टेशन रोड स्थित धर्मशाला में खुदाई के दौरान हुए हादसे में गिरे मलबे में एक बच्ची की मौत हो गई और तीन लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है, जबकि तीन लोगों के दबे होने की सुचना मिली थी। रेस्क्यू का काम अभी भी जारी है और मलबे को हटाया जा रहा है। गुरुवार की सुबह आगरा के रीपर्वत के घटिया इलाके में सिटी स्टेशन रोड पर धर्मशाला में निर्माण कार्य के दौरान बेसमेंट की खोदाई के चलते चार मकान भरभरा कर गिर गए। मलबे में दबी चार वर्षीय बालिका गिन्ना को एक घंटे से अधिक चले प्रयास के बाद बाहर निकाला जा सका। उसे एसएन इमरजेंसी लेकर गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए काम में तेज़ी लाने के सख्त निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक़ हादसा सुबह तड़के 7:30 बजे के क़रीब हुआ था। इलाक़े के लोगों ने धर्मशाला ट्रस्ट पर लापरवाही का आरोप लगा है। उनके भारी विरोध के बावजूद ठेकेदार ने बेसमेंट में खुदाई काम जारी रखा जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ।

एडीएम् सिटी अंजनी कुमार ने बताया की रेस्क्यू का काम अभी जारी है मलबे में फसी चार साल की बच्ची समेत तीन लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल भेज दिया गया जहा उनकी हालत स्थिर है, और मामले में ऑफ आई आर दर्ज कर ली गई है दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दे दिए गए हैं।

LIVE TV