आगरा: विजयदशमी के दौरान मूर्ति विसर्जन करने पहुंचे 5 लोगों की नदी में डूबकर मौत

यूपी के आगरा आगरा के भवनपुरा से एक बड़ा हादसा सामने आया है, जिसमें शुक्रवार को विजयदशमी मना रहे पांच युवक मां दुर्गा के प्रतिमा को विसर्जिन करने के दौरान नदी में डूबकर मर गए। बता दें की कुछ लोग जगनेर के भवनपुरा गांव से मूर्ति को विसर्जित करने के लिए राजस्थान के बसेड़ी गए थे। नदी में दुर्गा की मूर्ति विसर्जित करते समय पांच युवकों की जान चली गई। मरने वाले पांच युवकों में दो सगे भाई थे, जबकि तीन पड़ोसी।

विजयदशमी त्यौहार के जश्न में डूबे लोग दुर्गा माता की मूर्ति विसर्जन करने के लिए नदी में उतरे थे। उनमे से पांच लोगो की उसी दौरान नदी में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे से वहां आफरा-तफरी मच गई। आगरा एसएसपी के मुताबिक़ नदी में डूबकर मरने वाले सभी लोग आगरा के थाना जगनेर भवनपुरा गांव के रहने वाले थे। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक परिवार आगरा के थाना जगनेर के भवनपुरा से राजस्थान के जिला धौलपुर के बसेड़ी में मूर्ति विसर्जन के लिए गया था और मूर्ति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमे पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मूर्ति की स्थापना जगनेर के भवनपुरा में जाटव समाज के द्वारा की गई थी। विजयदशमी के दौरान राजस्थान के बसेड़ी स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर में पार्वती नदी में विसर्जित करने पहुंचे थे।

LIVE TV