भारत ने किया 2 हजार किलोमीटर रेंज वाली अग्नि-2 मिसाइल का सफल परीक्षण

नई दिल्ली: भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का ओडिशा में परीक्षण किया है। इस मिसाइल की मारक क्षमता 2 हजार किलोमीटर से अधिक है। इस मिसाइल का परीक्षण डॉ अब्दुल कलाम द्वीप पर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के पैड 4 पर मोबाइल लॉन्चर से सुबह किया गया।

अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल

‘डॉ अब्दुल कलाम द्वीप’ को पहले व्हीलर आईलैंड के नाम से जाना जाता था। इसका परीक्षण ‘स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड’ (एसएफसी) के अंतर्गत किया गया है। बीती 6 फरवरी को यहीं अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था। यह परीक्षण भी ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप पर से ही किया गया था।

स्वदेश निर्मित अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल 21 मीटर लंबी, एक मीटर चौड़ी व 17 टन वजन की है। यह एक हजार किलोग्राम तक विस्फोटक ढोने में सक्षम है। अग्नि-2 का पहला परीक्षण 11 अप्रैल 1999 को किया गया था।

LIVE TV