यास तूफान के बाद, गुलाब तूफान इन दो राज्यों में मचा सकता है भारी तबाही

मौसम विभाग ने “गुलाब” नाम के तूफान को देखते हुए,आन्ध्र प्रदेश और ओडिश में अलर्ट जारी किया हैं। इससे पहले यास नाम के तूफान ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई थी। 

गुलाब तूफान को देखते हुए इन क्षेत्रों मे NDRF की 18 टीमों को तैनात कर दिया गया हैं। बता दें कि ये चक्रवाती तूफान गुलाब भारी तबाही मचा सकता हैं।  तूफान गुलाब, आज शाम को ओडिशा के गोपालपुर और कलिंगपटनम तटों से टकरा सकता हैं। जिसकी रफ्तार 95km/h बताई जा रही हैं। जिसके बाद उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटीय क्षेत्रों में अलर्ट ऑरेंज जारी कर दिया गया हैं। वहीं मौसम विभाग ने तूफान से भारी नुकसान की आशंका जताई हैं।

तूफान को देखते हुए NCMC आपात काल  बैठक भी हुई। जिसमें NDRF की 18 टीमों को आंध्र और ओडिश के प्रभावित क्षेत्रों मे तैनात किया गया हैं। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी  के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र बनने के कारण करीब 12 घंटों में तूफान तेज हो सकता हैं। जो लगभग  95 km/h की राफ्तार से चलने की आशंका हैं। जिसके वजह से भारी वर्षा होने की संभावना हैं।

बताया जा रहा हैं कि ये तूफान इन दो राज्यों में ज्यादा सक्रिय रहेगा। लेकिन इसका असर भारत के दूसरे राज्यों पर भी हो सकता हैं,जहां गरज के साथ भारी वर्षा होने की संभावना हैं।

LIVE TV