आखिरकार हादसे के बाद जागीं ‘दीदी’, बंगाल के पुलों की सेहत जांचने के लिये बुलाई बैठक
कोलकाता। दक्षिण कोलकाता के एक पुल के आंशिक रूप से ढह जाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के लोक निर्माण विभाग और कोलकाता महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की एक बैठक बुलाने का निर्णय लिया और यहां स्थित पुलों की सेहत पर एक विस्तृत रपट मांगी।
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि यह बैठक राज्य सचिववालय नबन्ना में गुरुवार को होगी, जिसमें कोलकाता और बंगाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः- ‘भारत के साथ 2 प्लस 2 वार्ता रूस से मिसाइल खरीद, ईरान पर केंद्रित नहीं’
अधिकारी ने कहा, “मुख्यमंत्री राज्य में सभी पुलों की हालत के संबंध में एक विस्तृत रपट मांगी है।”
दक्षिण कोलकाता के माजेरहाट में एक पुल का एक हिस्सा मंगलवार को लगभग 4.30 बजे ढह गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 19 अन्य घायल हो गए। जबकि दो लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।