ट्रंप से मिलने के बाद अचानक चीन पहुंचा तानाशाह,कर रहा बड़ी प्लानिंग!

बीजिंग। उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन मंगलवार से चीन के दो दिवसीय दौरे पर हैं। किम जोंग का मार्च 2018 के बाद से यह चीन का तीसरा दौरा है।
किम जोंग

चीन की सरकारी मीडिया ने मंगलवार सुबह इस खबर की पुष्टि की। किम जोंग का यह दौरा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ 12 जून को सिंगापुर में हुई वार्ता के कुछ दिनों बाद हो रहा है।

बता दें कि किम जोंग ने इससे पहले मई में चीन का दौरा किया था, जहां उन्होंने चीन के डालियान में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी।

चीन, उत्तर कोरिया का एकमात्र निकट सहयोगी देश है।

यह भी पढ़े: मिशन 2019: गाजियाबाद में गरजे योगी, लगाई सासंद और विधायक की क्लास

यह मुलाकात अमेरिका और चीन के बीच खट्टे पड़े व्यापारिक संबंधों के बीच हो रही है। दोनों देशों ने एक-दूसरे के सामान पर आयात शुल्क लगाया है।

हालांकि, इस दौरे की जानकारियों का तत्काल खुलासा नहीं हुआ है। किम जोंग यकीनन शी जिनपिंग से मिलेंगे और सिंगापुर में ट्रंप के साथ हुई बैठक पर जिनपिंग से चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि सिंगापुर में ट्रंप और किम जोंग ने कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर प्रतिबद्धता जताई थी।

देखें वीडीयोः

LIVE TV