
रिपोर्ट- अमित भार्गव
मथुरा। यूपी सरकार के काम काज और जनता की समस्याओं को सुनने और उनके निदान करने के लिए सरकार गांव में ग्राम स्वराज अभियान के तहत चौपाल लगा कर जन समस्याओं के निदान के लिए ऊर्जा मंत्री ओर सरकार के प्रवक्ता श्री कांत शर्मा ने मथुरा के बल्देव विधान सभा क्षेत्र के फरह ब्लाक के गांव सानोरा में आज चौपाल लगा कर किसानों की समस्याओं को सुना और उनके मौके पर ही निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।
इस दौरान गांव वालों ने सरकार के पहली बार गांव में चौपाल लगा कर जन समस्याओं के सुनने के लिए जहां खुशी जताई वहीं ऊर्जा मंत्री के किसान के घर खाना खाने की सभी गांव वालो ने तारीफ की, इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा ने चौपाल में मौजूद लोगो से कहा कि आपकी हर समस्या का निदान गांव सभा स्तर पर होगा और अगर यहां कोई परेशानी आती है तो ब्लॉक ओर तहसील स्तर पर आप अपनी समस्याओं को बता कर उनका निदान कर सकते है।
ऊर्जा मंत्री ने पत्रकारों से बात चीत में बताया कि केंद्र ओर प्रदेश सरकार की जन जन कल्याकारी योजनाओं का लाभ निचले स्तर के लोगो को मिले यही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश है जिसके लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है ऊर्जा मंत्री ने आधा दर्जन के करीब केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी , गांव को उन्नत शील बनाए जाने की भी बात कही ,सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के व्यान खुद को कन्नौज से चुनाव लड़ाने ओर परिवाद बाद खतम करने के सवाल पर कहा कि सभी विपक्ष का एक जुट होना इस बात का प्रतीक है कि वो खुद अपने दम पर नहीं लड़ सकते।
अखिलेश के परिवाद बाद के सवाल पर कहा कि सपा और कांग्रेस परिवार बाद के प्रतीक है इनके रहते हुए इनके दलों का कोई बाहर का व्यक्ति अध्यक्ष नहीं बन सकता , विपक्ष पर हमला करते हुए कहा जिस तरह से मोदी जी ने भ्रष्टाचार को खतम किया है उससे जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है और भ्रष्टाचार के पोषक है वो सभी राजनैकित पार्टियां स्वत: ही खत्म हो जाएगी। अखिलेश के बंगला खाली पर अपना अपमान का बदला 2019 में लेने के सवाल पर कहा कि अखिलेश ने खुद प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है वह सरकारी टैक्स के पैसे से लगा सामान ले जाकर संकीर्ण और तोड़ फोड़ की राजनीति करते है। ,
यह भी पढ़े: पंखे से लटकती मिली लड़की की लाश, सुसाइड नोट देख सकते में पुलिस
अखिलेश ने पार्टी तोड़ कर अपने पिता का अपमान किया है, बीजेपी जोड़ने का ओर सकारात्मक काम करते है, राहुल गांधी के बयान पर कहा कि राहुल को उनकी पार्टी के लोग अपना नेता नहीं मानते, कर्नाटक में कांग्रेस को नकारा तो जीते विधायकों को अंडर ग्राउंड कर दिया कांग्रेस को किसी पर विश्वास नहीं था कि वो कांग्रेस के साथ रहेंगे, मथुरा में एक मात्र पर्यटन विभाग के बंगले को बंद के सवाल पर कहा कि हमारी सरकार बृज के विकास के लिए कट बद्य है, बृज का चहुंमुखी विकास किया जाएगा ।