सीबीआई पूछताछ का सामना करने के बाद बोले चिदंबरम, ‘मेरे खिलाफ नहीं  कोई आरोप’

नई दिल्ली आईएएनएक्स मीडिया मामले में जारी जांच के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सवालों का सामना कर चुके पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को जोर देकर कहा कि प्राथमिकी में उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं है।

पी. चिदंबरम

चिदंबरम ने एक ट्वीट में कहा, “सीबीआई के समक्ष पेश हुआ। प्राथमिकी में मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं है।”
सीबीआई वर्ष 2007 में आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दिलाने में चिदंबरम की भूमिका के संबंध में उनसे पूछताछ कर रही है।

चिदंबरम ने अपने ट्वीट में कहा, “सवाल और जवाब एफआईपीबी की फाइलों के आधार पर थे। इसलिए, रिकॉर्ड में जोड़ने के लिए बहुत कुछ नहीं था।”

चिदंबरम सुबह करीब 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें:- प्रवर्तन निदेशालय ने बिटकॉइन जांच में राज कुंद्रा को बतौर गवाह बुलाया

सीबीआई ने एक जून को मामले में चिदंबरम को समन जारी किया था और उनसे अगले दिन पेश होने को कहा था। लेकिन, दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत दिए जाने के बाद कांग्रेस नेता ने नोटिस को नजरअंदाज कर दिया था।

बता दें कि आईएनएक्स मीडिया केस में शीना बोरा मर्डर केस की जांच से सीबीआई को पी चिदंबरम के खिलाफ सुराग मिला था। अदालत ने 31 मई को कांग्रेस नेता को तीन जुलाई तक अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है।

यह भी पढ़ें:-रजनीकांत को मिला हाई कोर्ट का साथ, कोर्ट का ‘काला’ की रिलीज पर रोक से इनकार

सीबीआई के सामने पूछताछ में इंद्राणी मुखर्जी ने चिदंबरम का नाम लेते हुए उनके बेटे पर तीन करोड़ घूस लेने का आरोप लगाया।शिकायत के मुताबिक जब मनमोहन सरकार में पी चिदंबरम वित्त मंत्री रहे, तब आईएनएक्स को विदेशी निवेश के लिए मंजूरी मिली।

गौरतलब है कि सीबीआई ने 15 मई, 2017 को चिदंबरम, उनके बेटे कार्ती और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

LIVE TV