एयर इंडिया के बाद अब मुंबई से आने वाली इंडिगो फ्लाइट में भी बम की धमकी, जांच जारी
मुंबई से मस्कट जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को आज उड़ान भरने से कुछ मिनट पहले बम की धमकी मिली। अधिकारियों ने बताया कि विमान को एक अलग जगह पर ले जाया गया है और सुरक्षा जांच की जा रही है।
एयरलाइन्स ने एक बयान में कहा, “मुंबई से मस्कट जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 1275 को बम की धमकी मिली थी। प्रोटोकॉल के अनुसार, विमान को एक अलग जगह पर ले जाया गया और मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई।”
इसमें कहा गया, “ग्राहकों को सहायता और जलपान उपलब्ध कराया गया तथा हमें हुई असुविधा के लिए खेद है।”
यह धमकी ऐसे समय में आई है जब कुछ ही घंटों पहले 239 यात्रियों को लेकर मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को सुरक्षा कारणों से दिल्ली हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया था।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई एयरपोर्ट को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट में बम होने का संदेश मिला। यह संदेश दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को दिया गया और विमान को दिल्ली की ओर मोड़ने का निर्णय लिया गया।
दिल्ली पुलिस के अनुसार , विमान फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट पर है और उसमें सवार यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। एयरपोर्ट पर सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।