108 साल बाद नागपंचंमी पर महासंयोग, जानिए आपकी राशि पर कैसे होगा असर

इस साल नाग पंचमी पर बेहद खास और दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। राहु-केतु और काल सर्प दोष से जुड़े ये महासंयोग 108 साल बाद बन रहे हैं। राहु-केतु के दोषों के अलावा यह दिन काल सर्प दोष से मुक्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं। ज्योतिषियों के मुताबिक, इस बार नाग पंचमी के दिन अगर इस योग में की जाए तो राहु और केतु दोषों के अलावा काल सर्प दोष से भी मुक्ति मिल सकती है। इस दिन योग उत्तरा और हस्त नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है। साथ ही काल सर्प दोष से मुक्ति के लिए परिगणित और शिन नामक नक्षत्र भी लग रहा है। आइए आपको बताते हैं कि नाग पंचमी पर बन रहे ये दुर्लभ संयोग सभी राशियों पर कैसा असर डालेंगे।

Nag Panchami 2018 Date And Timing Shubh Muhurat - नागपंचमी: कालसर्प दोष दूर  करने के लिए इस शुभ मुहूर्त में ही करें रुद्राभिषेक - Amar Ujala Hindi News  Live

मेष- मेष राशि वालों को नागपंचमी पर अनंत नाग की पूजा करें। इससे जातकों के लिए धन लाभ के योग बनेंगे साथ ही संतान पक्ष की उन्नति होगी। लंबे समय से चली आ रही चिंताओं का हल निकलेगा।

वृष- वृष राशि वालों को नागपंचमी पर कुलिग नाग की पूजा करें। इससे आर्थिक स्थिति दुरुस्त होगी और संपत्ति का भी लाभ हो सकता है साथ ही नए काम की शुरुआत हो सकती है।

मिथुन- मिथुन राशि के वालों को आपको वासुकि नाग की पूजा करना चाहिए। साथ ही जातकों को स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा और घर-परिवार में वाद-विवाद की सम्भावना है।

कर्क- कर्क राशि वालों को शंखपाल नाग की पूजा करनी चाहिए। इससे उनको नौकरी में नए अवसर मिलेंगे। कारोबार में लाभ होने की संभावना है। साथ ही बता दे व्यर्थ के विवादों से दूर रहें।

सिंह- सिंह राशि वालों को पद्म नाग की पूजा करनी चाहिए। जिससे आप मानसिक रूप से मजबूत महसूस करेंगे साथ ही आपके रुके हुए काम बनेंगे। संपत्ति का भी लाभ हो सकता है।

LIVE TV