
मुंबई| सुपरस्टार कमल हासन की बेटी अभिनेत्री एवं गायिका श्रुति हासन पहली बार लंदन में परफॉर्म करने को लेकर उत्साहित हैं। अभिनेत्री श्रुति हासन कहना है कि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संगीत को लेकर अधिक ध्यान देने की योजना बना कही हैं।
श्रुति ने बयान में कहा,”मंच पर दोबारा परफॉर्म करना अविश्वसनीय है। मैंने पिछले साल कुछ शो किए थे, लेकिन अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संगीत पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रही हूं। लंदन से शुरुआत की है।”
उन्होंने सोमवार को न्यू म्यूजिक मंडे के हिस्से के रूप में ट्रेंडी एनइडी होटल में प्रस्तुति दी।
ये भी पढ़ें:-राजकुमार राव ने दी ‘मेड इन चाइना’ के अहम किरदारों की जानकारी
श्रुति इस सप्ताह के अंत तक भारत लौटेंगी और महेश मांजरेकर की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।
श्रुति बचपन से ही सिंगिंग का शौक था.वे 6 साल की थी जब उन्होंने उनके पिता की फ़िल्म थेवर मगन मे पहला गाना गाया था। उस गाने को इलायराजा ने कंपोज़ किया था। हसन ने पहली बार हिंदी फ़िल्म चाची 420 में गाना गाया था। उस फ़िल्म में हसन ने फ़िल्म में छोटी बच्ची के लिए गाना गाया था। उस फ़िल्म को ख़ुद कमल हसन ने निर्देशित किया था।
श्रुति ने अपनी पढाई चेन्नई के लेडी अंदल वेंकतासुब्बा राव स्कूल से की हैं. 2008 में श्रुति ने उनका पहले अल्बम पर काम करना शुरू कर दिया था। उस अल्बम को हसन ने ही कंपोज़ किया है और उसे लिखा भी है।
गायिका का करियर शुरू करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग की तरफ़ ध्यान देना शुर कर दिया था।