सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द नजर आएंगे बिहारी छोरे के किरदार में

मुंबई| बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि आगामी फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ में काम करना उनके लिए एक अनूठा अनुभव होगा क्योंकि इसके लिए उन्हें खास बिहारी अंदाज में ढलना होगा।

-jabaria-jodi

सिद्धार्थ ने आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा, “पर्दे पर विभिन्न किरदार निभाना हमेशा से सीखने का अनुभव रहा है और इस बार यह ‘जबरिया जोड़ी’ के साथ होगा। यह एक देसी अवतार है। बिहारी लड़के की भूमिका निभाना बहुत अलग होगा क्योंकि इसके लिए एक निश्चित हाव-भाव और बोलने का लहजा सीखना होगा।”

फिल्म में वह ‘हंसी तो फंसी’ की सह-कलाकार परिणीति चोपड़ा के साथ दिखेंगे।

उन्होंने कहा, “मैं परिणीति चोपड़ा के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं क्योंकि हम गहन दोस्ती साझा करते हैं। यह निश्चित रूप से ‘धामकेदार’ फिल्म होगी।”

प्रशांत सिंह निर्देशित ‘जबरिया जोड़ी’ पटना की पृष्ठभूमि पर बनी है। फिल्म बालाजी टेलीफिल्मस और कर्मा मीडिया एंटरटेंमेंट द्वारा सह-निर्मित है।

हालही में फिल्म का पोस्टर जारी किया गया जिसमें परिणीति और सिद्धार्थ दुल्हा-दुल्हन के बैठने वाली कुर्सी के दोनों किनारों पर खड़े नजर आ रहे हैं, जबकि दूल्हे की पोशाक में एक शख्स बैठा है लेकिन उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है।

ये भी पढ़ें:-फिल्म ‘पंगा’ में कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका में दिखेंगी बॉलीवुड क्वीन

वही दूसरे पोस्‍ट में परिणीति और सिद्धार्थ एक बजार में रोमांटिक होते दिख रह हैं, जहां पीछे ‘वॉट्सएप चाउमिन’ और ‘ मुर्ग डोनाल्‍ड’ जैसे दुकानों के बैनर भी लगे दिख रहे हैं. फिल्‍म में इन दोनों का नाम अभय और ब‍बली है.

LIVE TV